ग्राम बिरुल बाजार में निकली झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा
Betul Local News/मुलताई। देशभक्ति, एकजुटता तथा सनातन धर्म की रक्षा के संकल्प के साथ ग्राम बिरुल बाजार में हिन्दू सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में बिरुल सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। हिंदू सम्मेलन वंदे मातरम गीत के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्रदेश महामंत्री प्रवीण गुगनानी, मातृशक्ति ज्योति बनाईत, जिला वानप्रस्थ प्रमुख रामाजी बनाईत, हरि लघवे द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गुगनानी द्वारा संघ की पृष्ठभूमि एवं आयोजित सम्मेलनों के उद्देश्य को विस्तार से समझा कर समाज को संस्कारी बनाने की अपील की । रामा बनाईत द्वारा परिवर्तन के पांच तत्व समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध, नागरिक शिष्टाचार पर विस्तार से चर्चा कर योग कर निरोग रहने के अपील की ।
सम्मेलन में गुरु कृपा मल्टी सिटी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें कई मरीजो को निशुल्क दवा वितरित की गई।

