वसंत पर्व पर ग्राम नंदबोही में मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न
Betul Local News/मुलताई। बसंत पर्व के पावन अवसर पर ग्राम नंदबोही में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन अखंड ज्योति जन्म शताब्दी एवं वंदनी माता जी की जन्म शताब्दी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पंडित धनराज धोटे द्वारा पंचकुंडी महायज्ञ के माध्यम से विधिवत संपन्न कराया गया। इस अवसर पर आसपास के विभिन्न ग्रामों से पधारे गायत्री परिजनों ने यज्ञ में आहुतियां अर्पित कर नशा मुक्त गांव बनाने तथा अपनी बुराइयों को छोड़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पी. आर. बोडखे ने गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गायत्री परिवार का उद्देश्य “मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण” है। उन्होंने जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। गायत्री शक्तिपीठ मुलताई से यादव राव निंबालकर ने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक जन्म दिवस, दादा गुरु के प्राकट्य दिवस एवं अखंड ज्योति स्थापना के 100 वर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान आयोजक परिवार के श्यामराव परिहार का तिलक कर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।
Betul Ki Khabar- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने परिवार छोड़ जेल में रहकर पीड़ा सही
कार्यक्रम में घनश्याम साहू, रामराव साहू, रामदास देशमुख, मानिकराव देशमुख, अमृत देशमुख, संजू बड़ोदे ट्रस्टी, रामकिशोर शिवहरे, प्रवीण साहू, ग्यारसी साहू, रामदास गढेकर, रामराव अडभूते सहित बड़ी संख्या में परिजन उपस्थित रहे। मुख्य आयोजक अनिल परिहार शिक्षक ने सभी आगंतुकों का श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। पूर्णाहुति के पश्चात आयोजित भंडारे में समस्त ग्रामीणों ने सहभागिता की।

