Betul Local Newsभारतीय संस्कृति के सबसे बड़े त्यौहार दीपोत्सव में शामिल गोवर्धन पूजा के पर्व को श्री महावीर हनुमान गौशाला में धूमधाम व विधिविधान के साथ मनाया गया।गौशाला परिवार के तरुण मान्धाता व राजीव मदान ने जानकारी दी कि प्रकृति पूजा एवं पशुप्रेम के लिए समर्पित गोवर्धन पूजा का ये पर्व हमे काफी कुछ सिखाता है, इसलिए हमने शनिवार को इस पर्व को मिलजुलकर मनाया।
देवेंद्र राजपूत व विक्की गुगनानी ने बताया कि पिछले चार वर्षों से जबसे गौशाला निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था तबसे लगातार यहां गोवर्धन पूजा पर गौमाता व श्रीकृष्ण की पूजा की जा रही है। गौशाला परिवार के दिलीप चौकीकर व अनिल सोनी द्वारा जानकारी दी गई कि लोक आस्था के इस पर्व पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर प्रसादी भी बांटी गई,जिसमे शहर के कई गणमान्य नागरिक व पशुप्रेमी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैतूल से प्रबुद्ध व्यवसायी व समाजसेवी राजेश आहूजा व अमित पटेल भी पधारे व पूजा अर्चना में सहभागी बने, श्री आहूजा व श्री अमित ने गौशाला की व्यवस्थाओ को सराहा एवं प्रसंशा की, साथ ही आहूजा जी द्वारा 2100रु व अमित जी द्वारा 1100rs की राशि इस अवसर पर गौसेवा हेतू प्रदान की गई।
वहीं इस अवसर पर गौशाला परिवार के सदस्य व महाविद्यालय संचालक यशवंत चढोकार जी,समाजसेवी अमित यादव, वरिष्ठ शिक्षक शिवशंकर सोनी जी की पुत्री एवं लोको पायलट पवन देशमुख के पुत्र का जन्मदिन भी सनातन संस्कृति के अनुरूप मनाया गयव उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर श्री चढोकार द्वारा 1100rs, श्री सोनी जी द्वारा 1100rs व श्री पवन देशमुख जी द्वारा 1100rs की राशि गौशाला हेतू प्रदान की गई।
आयोजन को सफल बनाने में गौशाला परिवार के राजेन्द्र उपाध्याय, सन्तोष राठौर, बाला जैन, पीयूष परसाई,यश गुगनानी, जस्सी पांडे व अन्य सदस्यों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। गौशाला परिवार के सदस्यों ने बताया कि धार्मिक भावों के साथ सहयोग का मूल भाव ही श्री महावीर हनुमान गौशाला की पहचान है।
Read Also – BSNL ने किया धमाका; दो महीने में बनाया नया रिकॉर्ड! देखे