Betul Local News / चिचोली : बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में राष्ट्रीय सकल हिन्दु समाज की ओर से नगर मे जन आक्रोश रैली निकाली । यह रैली नगर के जय स्तंभ चौक से मुख्य मार्ग होते बाजार चौक पहुंची
रैली मे शामिल सकल हिंदू समाज लोगों ने बांग्लादेश शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की प्रमुखता से मांग की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख नरेश लहरपुरे ने बाजार चौक में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के प्रति हो रही हिंसा और अत्याचार बर्दाश्त नहीं की जाएगा । बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की निर्मम हत्याओं और अत्याचारों का विरोध किया जा रहा है। हिंदू समाज की रक्षा के लिए भारत सरकार से निर्णायक कदम उठाने की मांग की गई है और सकल हिंदू समाज को संगठित होकर एकजुट रहने को लेकर संकल्प दिलाया । इस दौरान बाजार तहसीलदार के प्रतिनिधि संदीप धुर्वे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की गई है।
बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। हिंदुओं को निशाना बनाकर उनकी निर्मम हत्या की जा रही है और उनके घरों, दुकानों और व्यवसायों को आग के हवाले किया जा रहा है। हिंदू बहन-बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। हिंदू मठ-मंदिरों को नुकसान पहुचाया जा रहा है और मंदिरों में विराजमान मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है। हिंदू साधु संतों को फर्जी प्रकरण में फसाया जा रहा है l
Read Also : Betul Samachar – झाड़ियों के कारण नजर नहीं आ रही सड़क, सफेद पट्टी भी हुई गायब
प्रचार प्रमुख
नरेश लहरपूरे ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के पलायन की बढ़ती घटनाओं को लेकर भारत सरकार से सकल हिन्दू समाज ने मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों की सुरक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाए जाएं और बांग्लादेश सरकार को हिंदू समाज की रक्षा के लिए सख्त चेतावनी दी जाए। रैली मे बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।