Betul Local News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही हम होगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए सभी सेक्टर भैंसदेही 01, भैंसदेही 02, झल्लार, धाबा, विजयग्राम एवं सावलमेंढा, खोमई एवं खामला में कार्यक्रम आयोजित किये गये। सेक्टर भैंसदेही 01 के देवी वार्ड क्र. 06 में परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह द्वारा स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती लिला राठौर की उपस्थिति मे घरेलू हिंसा, महिला उत्पीडऩ, वन स्टॉप सेटर की सेवाओं पर चर्चा, आपातकालिन हेल्पलाईन, चाइल्ड हेल्पलाईन के बारे मे विस्तार से जानकारी देकर समझाया गया। महिलाओं की उपस्थिति मे महिला पार्षद द्वारा परियोजना अधिकारी द्वारा समझाये गये सुझाओं एवं जानकारी के बारे में प्रंशसा कर महिलाओं के हिंसा के विरूद्ध लडाई लडऩे मे कानुन अनुसार कौन-कौन से अहम कदम उठाने चाहिए के बारे में बताया गया। इसी तरह भैंसदेही 02 की सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती पार्वती वाडेकर द्वारा माध्यमिक शाला नवापुर 02 मे बाल विवाह निषेद एक कानुनी अपराध हैं, जिसमे पर अपराध सिद्ध होने पर जेल जाने का प्रावधान हैं। बालिकाओं को गुड टच एवं बेड टच के बारे मे कैसे जाने एवं उससे कैसे बचे के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा बालिकाओं के स्वयं एवं अपने आसपास बाल श्रम होने पर एवं बाल सरंक्षण पर क्या कदम उठाये जाने चाहिए एवं किस तरह से हो रहे अपराधों को रोका जाना चाहिए के बारे में समझाईस प्रदान की गई।
Read Also : BETUL SAMACHAR – सड़क पर आई पेड़ों की टहनियां, तारों पर झूल रही, गिरने से हो सकता है हादसा-
सेक्टर सावलमेंढा मे सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती सुनीता कास्दे द्वारा माध्यमिक शाला सावलमेंढा मे बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शाला मे उपस्थित बालिकाओं एवं शिक्षको के साथ मिलकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर संदेश दिया गया। हम होगे कामियाब (पखवाड़ा ) में सेक्टर झल्लार मे सेक्टर पर्यवेक्षक सुश्री सुखिया फेण्डरे ने ग्राम आमला में महिलाओं के अधिकारो, बालिका शिक्षा, शैक्षणिक संस्थान, स्कूलों मे बालिकाओं की सुरक्षा, यौन उत्पीडऩ एवं अपराध, लिंग चयन, गर्भपात एवं लिंगानुपात को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। ग्राम आमला मे रैलि निकालकर सभी ग्रामवासियों के समक्ष बैनरो के माध्यम से जागरूकता के संदेश दिये गये। परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह द्वारा कार्यक्रम मे सहभागी सभी सेक्टर पर्यवेक्षको को और आगे होने वाले कार्यक्रमो के बारे मे समझाईस देकर संदेश अधिक से अधिक आम नागरिक एवं महिलाओं तक पहुच सके के लिए निर्देशित किया गया।