Betul Local News: जिला अस्पताल में बेटियों के जन्म पर चांदी के लॉकेट और कंबल बांटे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News: मां शारदा सहायता समिति एवं श्री योग वेदांत समिति की ओर से शुक्रवार को जिला अस्पताल में लाड़ली उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवजात बेटियों को मां लक्ष्मी के प्रतीक स्वरूप चांदी के पदक भेंट किए गए। ठंड को देखते हुए जरूरतमंद माताओं को कंबल भी वितरित किए गए। कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र बिहारिया ने बताया कि बेटियों के जन्म पर मनाए जाने वाले लाड़ली उत्सव का उद्देश्य परिवारों में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। मुख्य अतिथि आनंद प्रजापति ने कहा कि लाड़ली बेटी बधाई योजना समाज में बेटियों के जन्म को उत्सव बनाने और उनके प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने में मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान मां शारदा सहायता समिति अध्यक्ष पिंकी भाटिया, संजय शुक्ला, हिमांशु सोनी, महिला अध्यक्ष तूलिका पचोरी, प्रमिला धोत्रे और योग वेदांत समिति के राजेश मदान व मोहन मदान मौजूद रहे।

Read Also : Betul Ki Khabar – लो वोल्टेज,लाइन फाल्ट समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment