Betul Local News: बैतूल के पीएम श्री जेएच कॉलेज में गांव की बेटी योजना में 1.44 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। इस योजना की राशि छात्राओं को देने की बजाय दूसरे खातों में जमा कर दी गई। 5 साल में करीब 98 खातों में राशि जमा हुई। एक ही खाते में कई बार पैसा जमा हुआ है। कॉलेज में जुलाई 2019 से सितंबर 2024 तक ऑडिट हुआ। इसमें अनियमितताएं सामने आईं। Betul Local News ऑडिटर ने अनियमितताओं को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त और मुख्य लेखाकार को पत्र लिखा। महालेखाकार ने भी अनियमितताओं की जांच के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को पत्र लिखा। कलेक्टर ने जांच की जिम्मेदारी कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा समेत 5 सदस्यीय टीम को सौंपी है। सोमवार को कार्यक्रम में अनियमितताओं की जांच की जाएगी। बता दें कि गांव की बेटी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को 12वीं में अच्छे अंक लाने पर 500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलती है। छात्रा को करीब 1500 रुपए प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाती है। 10 महीने के लिए 5 हजार।
फार्म स्कीम वाले कमरे सील
गांव की बेटी योजना में अनियमितता पाए जाने के बाद उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त के निर्देश पर कॉलेज के चार कमरे भी सील कर दिए गए। इन कमरों में गांव की बेटी योजना के फार्म रखे जाते हैं। स्कूल की प्राचार्य मीनाक्षी चौबे के निर्देश पर छात्रावास के कमरों को सील किया गया। मामले की जांच के दौरान कलेक्टर द्वारा गठित जांच दल द्वारा बैंक खातों की भी जांच की जाएगी। जिन लोगों ने कार्यक्रम की राशि में अनियमितता की है, वे स्कूल के ही कर्मचारी हैं।
ऑडिट के दौरान मिली अनियमितता, टीम ने की जांच
ऑडिट दल ने गांव की बेटी योजना में अनियमितता के बारे में उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त और महालेखाकार को पत्र भेजा है। आयुक्त के निर्देश पर गांव की बेटी योजना के फार्म रखे जाने वाले चार कमरों को सील कर दिया गया। इसकी जांच के लिए कलेक्टर ने जांच दल गठित किया है।
Read Also – Crime News : ढाबे पर हुए विवाद में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार –