आठनेर सोनी समाज की महिलाओं का हुआ हल्दी कुकू कार्यक्रम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

महिलाओं ने एक दूसरे को की सुहाग की सामग्री भेंट

Betul Local News / आठनेर – आठनेरसोनी समाज की महिलाओं ने 28 जनवरी को हितकारी ज्वेलर्स के संचालक नरेंद्र सोनी के भैसदेहीरोड स्थित निज निवास में हल्दी कुकू का कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया जो सभी तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है l

इस कार्यक्रम में आठनेर सोनी समाज की सभी महिलाएं शामिल हुई और सभी महिलाओं ने अपनी उपस्थिति में आयोजन को खास बना दिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैतूल स्वर्णकार समाज की अध्यक्ष निर्मल सोनी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ l

सर्वप्रथम स्वर्णकार समाज के आराध्य अजमेड देव जी महाराज के छायाचित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी महिलाओं द्वारा किए गए एवं सुहाग की सामग्री बाठकर सौभाग्य का आशीर्वाद दिया और समाज की परंपराओं को आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया l

खेल मैदान भीमपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वी जयंती प्रेरणा उत्सव के रूप में मनाई गई

सभी महिलाओं ने कार्यक्रम में पधारी अध्यक्ष का माना आभार व्यक्त किया जिसमें बैतूल सेआई प्रेमलता सोनी , श्रीमती सीमा सोनी श्रीमती राणु सोनी श्रीमती पुष्पा बालापुरे श्रीमती सुरेखा सोनी श्रीमती शुभांगी सोनी श्रीमती नीलिमा सोनी श्रीमती मनीषा सोनी श्रीमती उषा सोनी श्रीमती दीपा सोनी श्रीमती रूपा सोनी श्रीमती इंदु बाई सोनी श्रीमती संगीता सोनी श्रीमती सुनीता सोनी श्रीमती अल्पना सोनी श्रीमती कामाक्षी सोनी श्रीमती सीमा सोनी श्रीमती सविता सोनी श्रीमती गीता सोनी श्रीमती सरोज सोनी श्रीमती सोनम सोनी श्रीमती कौशल बाई सोनी श्रीमती मोना सोनी श्रीमती मंगलाबाई सोनी श्रीमती प्रतिभा सोनी श्रीमती वर्षा सोनी श्रीमती डाली सोनी श्रीमती सुरेखा सोनी श्रीमती नंदिनी सोनी आदि समाज की सभी माता बहनों ने कार्य पधारीं अध्यक्ष का सभी ने आभार व्यक्त किया है l

Leave a Comment