हवन-पूजन एवं भंडारा प्रसादी वितरित कर भगवत कथा का समापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

कन्यादान जैसा कोई दान नही- अविनाश खंडागरे

Betul Local News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही ग्राम गायत्री आमला में चल रही 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का रविवार को समापन किया गया। इस अवसर पर पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। कथा के अंतिम दिन कथावाचक पंडित अविनाश खंडागरे ने बताया कि दान तो कई प्रकार के होते है, लेकिन कन्यादान जैसा कोई दान नही है। इससे महायज्ञ में आहुति समर्पित करने जैसा पुण्य मिलता है। और भैसदेही मे तो कुन्बी समाज संगठन के मार्गदर्शन मे कन्यादान आयोजन महोत्सव समिति द्वारा विगत 9 वर्षों से निःशुल्क कन्यादान अक्षयतृतीया के पावन पर्व पर करते आ रहे है जिसमे अधिक से अधिक जोड़े आकर अपनी आहुतीयां डाल रहे है l

BETUL NEWS TODAY : रासेयो शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

यह मात्र जिला नही बल्कि प्रदेश मे संगठन अपना दबदबा हासिल कर रहा है और अपने समाज का धन बचा रहे है यह बहुत ही सराहनीय पहल है, बता दे कि आमला में रेखा रवि लिखितकर, मालता मानिकराव लिखितकर, ममता मोंटू लिखितकर, शीतल नरेन्द्र लिखितकर और वर्षा पवन लिखितकर के द्वारा 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा कराई जा रही थी। जिसकी शुरूआत 3 फरवरी को विशाल कलश यात्रा से की गई। जिसके पश्चात प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक कथावाचक पंडित अविनाश खंडागरे द्वारा श्रद्धालुओं को कथा सुनाई जा रही थी, वहीं सुबह 7 बजे से 10 बजे तक संस्कृत पाठ का आयोजन हो रहा था। कथा के समापन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Comment