( अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं किशोरियों का क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न )
Betul Local News/भैसदेही (मनीष राठौर) :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आवाज द्वारा प्रतिवर्ष खेलो का आयोजन किया जाता है, इस विशेष दिवस को आवाज द्वारा पूरे सप्ताह, सखी उत्सव के रूप मे मनाया जाता है। जिसमे महिलाओ एवं किशोरियों कि कबड्डी, खो-खो, स्लो साईक्लींग, पिट्टू आदि खेल सम्मिलित है। इन खेलो मे ऐसे खेलो का भी आयोजन किया जाता है, जो लैंगिक समानता को बढ़ावा देता है, जिसमे क्रिकेट, फुटबॉल, वालीवाल आदि सम्मिलित है।
इस वर्ष भी आवाज द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय कर महिलाओ/किशोरियों के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे एकलव्य मॉडल रेसीडेंसी स्कूल घोघामा से वूमन वारियर, चोपन(सिवनी) ग्राम से बहुरानी, डोंडी-ठेमगाव-पिपरिया ग्राम से रानी लक्ष्मीबाई एवं घोघामा ग्राम से पूर्णा क्रिकेट समूह सम्मिलित हुए।
Read Also:- BETUL NEWS TODAY: मीटर में छेडछाड़ और मीटर डायरेक्ट कर जला रहे थे बिजली
टूर्नामेंट कि शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती हेमा सिंह चौहान सामाजिक कार्यकर्त्ता बैतूल, श्रीमती प्रमिला धोत्रे प्रत्याशा संस्था बैतूल, सुश्री तूलिका पचौरी अध्यक्ष प्रत्याशा संस्था बैतूल, श्रीमती पावस महाले लोनारी कुनबी समाज अध्यक्ष भैसदेही, श्रीमती उषा मसीह परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भैसदेही, श्री निशांत भाई पंड्या प्राचार्य एकलव्य मॉडल स्कूल, श्रीमती शालिनी पंड्या के स्वागत से कि गयी।
टूर्नामेंट मे किशोरियों एवं महिलाओ ने क्रिकेट मे चौके-छक्के मारकर नारी शक्ति का उदाहरण प्रस्तुत किया । टूर्नामेंट मे वूमन वारियर टीम ने प्रथम एवं बहुरानी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इनके साथ – साथ रानी लक्ष्मी बाई एवं पूर्णा टीम का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा । सभी टीमों को शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। टूर्नामेंट मे एकलव्य मॉडल रेसीडेंसी स्कूल से एम्पायर – रवि राजपूत, आशीष गुर्जर, कॉमेंट्रीयन – शिखा, दीक्षा मीणा, नैतिक पंड्या द्वारा बखूबी किया गया।
टूर्नामेंट का उद्देश्य जनरेशन गेप को कम कर, दोनों जनरेशन का एक-दूसरे को समझ, विचारों को मिलाना रहा। जिससे कि विचारों मे एकरुपता आये। इस टूर्नामेंट मे किशोरियों एवं महिलाओ ने साथ – साथ खेलकर जनरेशन के अंतराल को कम करने कि प्रेरणा भी दी।
मुख्य अतिथियों द्वारा महिला/किशोरी क्रिकेट टूर्नामेंट कि सराहना कि गयी एवं आयोजक आवाज टीम भूपेंद्र लोखंडे जिला समन्वयक आवाज, विनीत धोटेकर, संगीता लिखितकर एवं भावना मस्की को आगे भी ऐसे नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया गया।