बैतूल लोकसभा सीट पर भाजपा के दुर्गादास आगे, हरदा में कांग्रेस के रामू टेकाम आगे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Lok Sabha Election 2024 :- बैतूल-हरदा-हरसूद लोकसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटों का गिनती शुरू हो गई है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के दुर्गादास उईके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच है। लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभाओं के लिए मतों की गिनती जेएच काॅलेज में हो रही है। इसी प्रकार हरदा में पॉलिटेक्निक काॅलेज और हरसूद में हुकुमचंद यादव काॅलेज में काउंटिंग की जा रही है। हरदा, बैतूल और खंडवा जिले के पोस्टल बैलेट की गिनती बैतूल में हुई।

जेएच काॅलेज में विधानसभावार मतगणना के लिए दस कक्षों में व्यवस्था की गई है। इसमें एक विधानसभा को दो-दो कक्ष आवंटित किए गए है। सर्वाधिक 26 टेबल 365 मतदान केन्द्र घोड़ाडोंगरी के लिए है। यहां पर 15 राउंड में मतगणना पूरी होगी।

मुलताई, आमला और बैतूल विधानसभा क्षेत्रों के लिए 22-22 टेबल लगाई गई है। मुलताई में 14 राउंड, आमला में 14 राउंड, बैतूल के लिए 14 राउंड मतगणना होगी। वहीं भैंसदेही में 14 राउंड के लिए 25 टेबल लगाई गई है।

बैतूल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हरदा जिले की पहले राउंड में हरदा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम 797 मतों से आगे। वहीं टिमरनी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी दीदी ऊईक 2849 से आगे।

बीजेपी के दुर्गा दास उइके 2849 वोटों से आगे

Leave a Comment