Betul Mela: मेले के लिए पुलिस ने बढ़ाया बल, नगर रक्षा समिति भी दे रही सहयोग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                             मेले के चुप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस तैनात, पूरी रहेगी सुरक्षा एवं सर्तकता

Betul Mela/मुलताई। नगर में लगे ताप्ती मेले में लगभग 400 से अधिक दुकानें लगने तथा अब भीड़ बढ़ने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा बल बढ़ाया गया है वहीं नगर रक्षा समिति के सदस्यों का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए मेले के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एवं सतर्कता के लिए पुलिस तथा नगर रक्षा समिति के सदस्य तैनात रहेंगे ताकि मेले में कोई घटना या विवाद होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने निर्देशन में पूर्व से ही एसएएफ का बल 10 की संख्या में प्राप्त हुआ है। अच्छी व्यवस्थाओं के लिए नगर रक्षा समिति के सदस्यों को भी मेले में तैनात किया गया है। नगर रक्षा समिति के सदस्य निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। थाना प्रभारी परिहार ने बताया कि नगर पालिका से रक्षा समिति के सदस्यों को मानदेय प्रदान करने के लिए भी चर्चा की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि नगर रक्षा समिति अध्यक्ष सुदामा के नेतृत्व में सदस्य मेले में निरंतर सेवाएं दे रहे हैं ताकि दुकानदारों सहित आने वाले ग्राहक सुरक्षित रहे सकें।

Read Also: मुख्य मार्ग सहित नगर के विभिन्न मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

Leave a Comment