Betul Mela: मेला महोत्सव के दूसरे दिन बच्चों ने दी धार्मिक एवं जन जागरण नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                           मनमोहक वेशभूषा के साथ आकर्षक भाव भंगिमाओं ने बांधा समां, जमकर उमड़ी भीड़

Betul Mela/मुलताई। ताप्ती मेले में मेला महोत्सव के दूसरे दिन शालेय बच्चों ने नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से धार्मिक एवं जन जागरण की प्रस्तुति दी जिसमें बच्चों की आकर्षक वेशभूषा सहित भाव भंगिमाएं आकर्षण का केन्द्र रही। नगर पालिका द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेला महोत्सव में विगत दो दिनों तक बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें दूसरे दिन नगर सहित ग्रामीण अंचल के शालेय बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी जिसे दर्शकों ने जमकर सराहा। नृत्य नाटिकाओं के साथ ही आदिवासी नृत्यों का भी आकर्षण बना रहा तथा बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ नृत्य की प्रस्तुति दी। इस वर्ष नगर के साथ साथ कार्यक्रमों के लिए क्षेत्रिय शालाओं के बच्चों को भी प्रस्तुति देने का अवसर नगर पालिका द्वारा प्रदान किया गया जिसमें ग्रामीण शालाओं के बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। शनिवार आयोजित कार्यक्रमों में पीएम श्री स्कूल पारड़सिंगा, कन्या छात्रावास, करोला पब्लिक स्कूल, पोदार इंटरनेशनल स्कूल, ड्रीम्ज प्ले स्कूल तथा सनराईज स्कूल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिससे उपस्थित दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया। बेटी बचाओ नृत्य नाटिका, नशामुक्ति तथा जल संरक्षण पर नृत्य नाटिका, आदिवासी पारंपरिक नृत्य, अर्धनारीश्वर नृत्य नाटिका, महाभारत प्रसंग पर आधारित नृत्य नाटिका, नौ देवियों की नृत्य नाटिका ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद बच्चों द्वारा लगातार प्रस्तुति पर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हे पुरूस्कृत किया गया जिससे विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ा।

Betul Ki Khabar: कड़ाके की ठंड में मेले सहित जगह जगह लोग सेंक रहे अलाव

Leave a Comment