Betul Mela: नपा ने की मेला समाप्ति की घोषणा, आज से बंद की जाएगी बिजली

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                  एक माह से अधिक समय से नपा अमला मेले में लगे रहने से नगर की व्यवस्था हो रही प्रभावित

Betul Mela/मुलताई। नगर पालिका द्वारा 20 दिसंबर को मेला समाप्ति की घोषणा करते हुए इसकी सूचना मेले के व्यापारियों को दे दी गई थी। इसके लिए मेले में नपा द्वारा विधिवत मुनादी भी कराई गई थी। रविवार साप्ताहिक बाजार होने के कारण नगर पालिका द्वारा एक दिन और बढ़ा दिया गया था जिसके बाद अब मेला समाप्ति की कार्रवाई सोमवार से प्रारंभ की जा रही है। नपा उपयंत्री महेश शर्मा ने बताया कि व्यापारियों को पूर्व से सूचना दे दी गई थी अब बिजली बंद की जा रही है साथ ही मेले में नपा द्वारा की गई अन्य व्यवस्थाएं भी हटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मेले को एक माह से अधिक हो चुका है जिसमें नगर पालिका का अमला जुटा हुआ था। ऐसी स्थिति में नगर के अन्य कार्य प्रभावित हो रहे थे इसलिए अब मेला समाप्ति की घोषणा करने के बाद नगर पालिका द्वारा मेले में दी जा रही बिजली पानी साफ सफाई की सुविधाएं हटाई जा रही है। इधर दुकानदारों ने बताया कि मेले में फिलहाल अच्छी भीड़ चल रही है इसलिए दुकानें हटाने में समय लग सकता है। कुछ व्यापारियों ने बताया कि मेले में बिजली बंद करने पर उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करना होगा ताकि वे व्यापार कर सकें। व्यापारियों ने बताया कि दिन में तो वे कैसे भी धंधा कर लेंगे लेकिन रात में बिजली की व्यवस्था करना आवश्यक है। इधर मेले में टावर झुला बंद हो चुका है वहीं अन्य झूले भी अब निकलना प्रारंभ होंगे। हालांकि झूला संचालकों का अलग विद्युत कनेक्शन रहता है इसलिए वर्तमान में झूले चल रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि अधिकांश व्यापारी जनवरी में सारणी में लगने वाले मठारदेव मेले में यहां से जाते हैं।

BETUL NEWS- मुख्य मार्ग पर जगह घेरकर किए गए अतिक्रमण से हो रही दुर्घटनाएं

मेले में रविवार भी रही भारी भीड़

एक तरफ जहां नगर पालिका द्वारा मेला समाप्ति की घोषणा कर दी गई है वहीं मेला अभी चरम पर नजर आ रहा है गुरूवार साप्ताहिक बाजार के बाद रविवार बाजार के दिन भी मेले में खासी भीड़ नजर आई। रविवार साप्ताहिक बाजार होने से सुबह से ही मेले में ग्रामीण अंचलों से जमकर भीड़ उमड़ी तथा झूलों सहित अन्य दुकानों में भीड़ देखी गई। व्यापारियों ने बताया कि रविवार खासा धंधा रहा है। इधर शाम तक मेले में जहां ग्रामीणों की भीड़ लगी रही वहीं रात में नगर वासियों की मेले में भीड़ I रहती है जिससे सुबह से लेकर देर रात तक मेले में रौनक नजर आ रही है।

Leave a Comment