Betul में SP ने पुलिस अधिकारियों के साथ किया जमकर डांस….

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: बैतूल पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस और कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ लाठियां मनाई। होली की ड्यूटी के कारण धुरेंडी नहीं मना पाए पुलिस अधिकारियों ने आज खूब डांस किया और एक दूसरे को रंग लगाकर हंसी-मजाक किया। इस दौरान डीजे की धुन पर झरिया पुलिस के साथ जमकर नाचे। गोंडी नृत्य का भी आनंद लिया। बैतूल कोतवाल के ‘बाप तो बाप रहेगा’ गाने पर पुलिस का डांस खूब छाया रहा। पुलिस के इस लाठियों के मिलन समारोह में राजस्व और खनन समेत कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस ने रंग और गुलाल लगाकर लाठियां मनाई। हद में रहकर त्यौहार मनाने के निर्देश इस दौरान कई पुलिस और कर्मचारियों ने मंच से गीत और गजलें पेश की। पुलिस ने गोंडी गानों पर खूब डांस भी किया। इस दौरान एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को हद में रहकर त्यौहार मनाने के आदेश दिए। इस लाठियों में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर एसपी कमला जोशी, राजीव कहार, सभी अनुविभागों के एसडीओपी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के लिए अवकाश का भी आयोजन किया गया। इधर, गंज थाने में पुलिस ने ढोल-ताशों की धुन पर नृत्य किया।

Read Also: कोथलकुण्ड हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गौवंश से भरी टवेरा पकड़ी

Leave a Comment