Betul News: बैतूल के कॉलेज रोड पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से नाराज एक सब्जी विक्रेता ने आज अपनी सब्जियां सड़क पर फेंक दी। इससे काफी हंगामा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर मामला शांत कराया। इस रोड पर वन वे बनने के बाद नगर निगम के अमले ने इसी सप्ताह यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया था।
इस रोड के किनारे बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को भी हिदायत दी गई थी कि वे अपनी दुकानें सड़क के किनारे न लगाएं। नगर निगम का अमला सुबह से ही मुनादी कर रहा था कि वे इस रोड पर दुकानें नहीं लगाएंगे।
आज शाम को जैसे ही अमला ट्रॉली लेकर मौके पर पहुंचा। इस रोड की पुलिया के पास सब्जी की दुकान लगाकर बैठे सब्जी विक्रेता तेजी लाल सूर्यवंशी नाराज हो गए। उन्होंने दुकान में रखी सब्जियों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया और अमले के उन्हें हटाने के अभियान का विरोध किया। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर भीड़ जमा होने से जाम लग गया। व्यापारी के तेवर देख नगर निगम का अमला भी दंग रह गया। आखिर में पुलिस को बुलाया गया।
मौके पर पहुंचे टीआई गंज ने व्यापारी को समझाइश दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ। नगर पालिका अमले के राजस्व अधिकारी विनोद मदनकर ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन ने इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया है। सुबह से ही यहां दोबारा दुकानें न लगने देने का एनाउंसमेंट किया जा रहा था। लेकिन फिर भी सब्जी व्यापारी यहां दुकानें लगा रहे थे। सब्जी हटाने गए अमले के सामने ही व्यापारी ने सब्जियां फेंक दीं। जबकि व्यापारी के बेटे मुकेश का कहना है कि वह पांच बजे सब्जी लेकर पहुंचा था। उसे हटाया जा रहा है। वह अपनी दुकान कहां लगाए?
Betul News: अतिक्रमण हटाओ से नाराज सब्जी व्यापारी ने सड़क पर फेंकी सब्जियां
Published on: