Betul News: वर्षों से नगर उपेक्षा का शिकार हुआ है यहां न तो स्वास्थ्य की कोई अच्छी व्यवस्था है न तो अच्छी शिक्षा व्यवस्था जिससे छात्रों को पढ़ने के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता है। इस तरह के आरोप सोशल मीडिया पर आम नागरिक और व्यापारी लगा रहे है। इसके साथ ही आमला सारणी मार्ग के दोबारा ठानी आवरिया होते हुए निर्माण की मांग भी उठाई जा रही ताकि आमला सारणी की दूरी महज 20 किमी हो जाए। नागरिकों और व्यापारियों का कहना है कि सर्दी जुकाम बुखार के आलावा अस्पताल में मरीजों का अन्य कोई उपचार नहीं है।
कोई दुर्घटना हो जाए या अचानक किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ जाए तो उसका फिर भगवान ही मालिक है। अस्पताल से रिफर बैतूल ही किया जाता है। नगर से 35 किमी दूरी पर स्थित सारणी शहर के लिए आज तक कोई अच्छी सड़क व्यवस्था नहीं हो पाई है वर्षों पहले सड़क तो बनाई गई लेकिन राजनितिक दवाब के कारण सड़क बोरी होते हुए पहाड़ी इलाके की ओर से बनाई गई जिस पर सिर्फ दोपहिया वाहनों से ही आवाजही हो रही है। चारपहिया वाहनों या बस लगेज वाहन, ट्रक इस सड़क पर नहीं चल पाते जिससे सारणी के आमजनों या आमला के नागरिकों व्यापारियों को सड़क का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि इस सड़क मार्ग से रोजाना हजारों लोग
दोनों शहरों के लिए आना जाना करते है।