Betul News: ताप्ती तट पर बेतहाशा बढ़ते अतिक्रमण एवं नगर पालिका द्वारा अतिक्रमा हटाने की कार्यवाही के चलते
अतिक्रमणकारी तथा इसकी शिकायत करने वाले लोगों के बीच विवाद प्रारंभ हो गया है। बुधवार ताप्ती तट पर दुकान लगाने वाले
कुछ व्यापारियों के द्वारा एसडीएम से शिकायत की गई वहीं अतिक्रमण की शिकायत करने वाले लोगों द्वारा पुलिस से शिकायत
की गई है। पूरे मामले में अभी भी नगर पालिका द्वारा कुछ स्थाई रूप से रखी बंद गुमठियों को नहीं हटाने से लोगों द्वारा हटाने
की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है कि ताप्ती तट पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने एसडीएम तृति पटेरिया से शिकायत
में बताया कि कुछ लोगों द्वारा बार बार शिकायत कर उन्हे परेशान किया जा रहा है। दुकानदारों के अनुसार वे छोटी दुकानें लगाकर जैसे तैसे आजिविका का निर्वहन करते हैं लेकिन कुछ शिकायतकर्ताओं द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है जिससे उनकी आजिविका पर संकट आ गया है। इधर ताप्ती तट रक्षक घनश्याम सोनी द्वारा पुलिस को की गई शिकायत में कहा गया है कि गजानन मंदिर के सामने बड़ी संख्या में लोगों ने गुमठियां आदि लगाकर अतिक्रमण किया गया है जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर कुछ अतिक्रमणकारियों के द्वारा उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी दी गई है जिसकी शिकायत उनके द्वारा तत्काल पुलिस से की गई है।
ताप्ती तट पर अतिक्रमण की आड़ में शराब एवं गांजे का सेवन
पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करने की नीयत से ताप्ती तट पर गुमटियां रख दी गई है जो लंबे समय से बंद पड़ी है। अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण की आड़ में अवैध कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शाम के बाद ताप्ती तट पर शराब एवं गांजे का सेवन किया जाता है जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। शिकायत में कहा गया है कि अतिक्रमण की आड़ में शराब एवं गांजा सहित अन्य मादक द्रव्यों का सेवन करने वाले लोगों पर कार्यवाही होना आवश्यक है अन्यथा ताप्ती तटा का माहौल बिगड़ सकता है।
Betul News: ताप्ती तट पर अतिक्रमण को लेकर हुआ विवाद, एसडीएम एवं पुलिस से शिकायत
Published on: