प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ बैंकों के चक्कर लगा रहे गरीब हितग्राही

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बैंक ला रही नए नए नियम कायदे

BETUL NEWS / आमला :- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को नगर पालिका के माध्यम से लोन दिया जाता है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार की एक बहुत बड़ी योजना है। रेहड़ी-पटरी फुटपाथ वाले साथियों के ठेले, दुकान के लिए इस योजना में लोन दिया जा रहा है। छोटे छोटे दुकानदारों को आसानी से लोन नहीं मिलता इस लिए सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लागू कर लोन दिया जा रहा है। जिसमें जरुरतमंदों को दस हजार रुपए का न्यूनतम लोन दिया जाता है।लेकिन बहुत से बैंक मैनेजर ऐसे हैं जिनके लिए गरीबों को लोन देना भार लगता है। और वे उनके स्वीकृत आवेदन लंबित रखते है आमाला में भी एक बैंक की एक शाखा के मैनेजर 10 हितग्राहियों को परेशान किया हुआ है बैंक द्वारा बार बार नए नए नियम लाए जा रहे है। हितग्राहियों ने बताया कि एक माह से बैंक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए लोन किया था एक माह से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक बैंक द्वारा लोन नही दिया जा रहा है। बैंक के अधिकारी सीधे मुह बात तक नहीं करते है। जब भी लोन के बारे में पूछने पर बैंक अधिकारी सही जवाब नहीं देते है। ऐसे में लोन लेने में परेशानी हो रही है बार बार बैंक के चक्कर लगाना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को बैंकों के लगाना पड़ रहे चक्कर

नगर के राष्टीयकर्त बैंकों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लोन के लिए गरीब तबके के हितग्राहियों को बैंक के चक्कर लगाना पड़ रहा है। हितग्राहियों राहुल कनोजिया, सुरेश सिंह ने लोन के लिए आवेदन एक माह से किया है लेकिन बैंक अधिकारियों द्वारा उनको लोन नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण हितग्राही आए दिन बैंकों के चक्कर लगाने पर मजबूर है हितग्राहियों ने बताया कि बैंक में बार बार जाकर पूछने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। आए दिन नए नए नियम लागू हो रहे है।

यह भी पढ़े बिना परमिट सड़कों पर दौड़ रहे स्कूल वाहनों पर कार्रवाई

प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन में गारंटी नहीं लगती बैंक कर रही हितग्राहियों के सिविल चेक

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में सरकर द्वारा हितग्राहियों को लोन दिया जाता है लेकिन बैंक द्वारा हितग्राहियों के सिविल चेक करने का अड़ंगा बीच मे ला रही है जबकि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में किसी प्रकार की कोई गारंटी या क़िस्त ना भरने पर कोई पेनाल्टी नहीं लगती है इसके बाद भी बैंक अधिकारियों द्वारा नियम कायदों की आड़ में हितग्राहियों को परेशान किया जा रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो ऐसे कई हितग्राही है जिनको लोन का लाभ नहीं मिल पाएगा।

इनका कहना है
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को अगर बैंक के अधिकारी आसानी से लोन नही दे रहे है तो बैंक अधिकारियों की बैठक लेकर उनको निर्देशित कर जल्द ही लोन देने के लिए आदेशित किया जायेगा
शैलेंद्र बडोनिया एसडीएम अमला

Leave a Comment