Betul News: बैतूल जिले में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए संचलित किए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 5-6 जून की रात्री में विश्वसनिय मुखबिर की सुचना पर आमला पोलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम रतेडा बस स्टैण्ड के पास से एक नीले रंग की बलेनो कार नम्बर एम पी 65सी 3751को रोककर चेक किया जिसमे से कुल 23 पेटी अंग्रेजी शराब एवम बीयर कीमती कुल अनुमानित कीमत लगभग 8,00,000/ रूपए की अवैध शराब, गाड़ी मे होना पाया गया, शराब का परिवहन कर रहे आरोपी अंगद पिता जगदीश यादव 29 साल एवम विजय पिता काशीराम यादव 37 साल दोनों निवासी ग्राम बागडोना चौकी पाथाखेड़ा थाना सारिणी से शराब के वैध दस्तावेज के सम्बन्ध मे पुछा गया जो आरोपियों द्वारा शराब के सम्बन्ध मे कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किए गए। उक्त अवैध शराब के सम्बन्ध मे पूछने पर आरोपियों द्वारा बताया गया की उक्त शराब मुल्ताई की ओर से बागड़ोना ले जा रहे थे ।अमला पुलिस द्वारा अपo क्रमांक 343/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया है। अवैध शराब एवं घटना me प्रयुक्त कार को जप्त कर लिया गया हैं.