Betul News: शाहपुर जनपद अध्यक्ष ने बरबतपुर पर ट्रेन स्टॉपेज की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को लिखा पत्र

Betul News: शाहपुर बरबतपुर स्टेशन पर लगातार 25 वर्षों से ट्रेन स्टॉपेज की मांग को देखते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष शिव शंकर मवासे ने यशस्वी प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को पत्र लिखा पत्र में बताया गया है की शाहपुर बैतूल आदिवासी विकासखंड शाहपुर है इस क्षेत्र में पुनर्वास बंगाली समुदाय एवं आदिवासी समाज तथा अन्य जाति के लाखों लोग निवास करते हैं बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर विगत 25 वर्षों से लगातार अंडमान एक्सप्रेस 16031/16032 एवं 16093/19094 के स्टॉपेज की मांग की जा रही है यहाँ क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ-साथ नगर परिषद शाहपुर एवं 125 गांव का ब्लॉक केंद्र है
इतनी बड़ी घन्नि आबादी होने के बाद अभी तक 25 वर्षों से ट्रेन स्टॉपेज नहीं हुआ अगर अंडमान का स्टॉपेज मिलता है तो क्षेत्र के गरीब आदिवासी मजदूर व्यापारी सभी को लाभ मिलेगा कम खर्चे में अधिक दूरी का लाभ भी मिलेगा जिससे क्षेत्र के लोग प्रदेश से लेकर अन्य महानगरों की यात्रा भी कर सकते हैं

यह भी पढ़े पारस डोह सिंचाई परियोजना में गड़बड़ी, किसानों ने कहा- नहीं मिला कोई लाभ

Leave a Comment