Betul News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही भैंसदेही प्रखंड के ग्राम रामघाटी के ग्रामीणों ने भैंसदेही जनपद पंचायत के सदस्य ऋषभदास सावरकर के नेतृत्व में रविवार को बैतूल पहुंचकर रामघाटी जलाशय की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र सिंह चौहान का सम्मान किया। इस दौरान मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख भी मौजूद थे। श्री सावरकर ने बताया कि विधायक श्री चौहान के प्रयासों से रामघाटी जलाशय को स्वीकृति मिली है। जिससे क्षेत्र के कृषकों को इसका लाभ मिलेगा। खासकर आदिवासी कृषको का जीवन स्तर भी ऊपर उठेगा। इस दौरान जगदीश मालवीय, शेषराव अड़लक, भूता उमरझरे, डा्ॅ. पाटनकर, माधोराव पाटनकर, गजानन अडलक, नंदलाल उइके, मन्नूलाल वाडिवा, दीपक मगरदे, श्यामराव अखंडे, गणेश उइके, रामदास उइके, नंदू आहाके, सुखराम धुर्वे, सुम्मीलाल उइके, अनिल मर्सकोले, अनिल आहाके, रामू आहाके, नाहलसिंह, किसनलाल आहाके, गुलाब उइके, रघुनाथ वाडिवा, मोहन उइके, भैयालाल उइके सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : बैतूल जैव विविधताओं से भरा- पुलिस अधीक्षक