Betul News: सरपंच पति की गुंडागर्दी से सचिव और ग्रामीण परेशान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: आमला ग्राम पंचायत कनोजिया में सरपंच पति की दबंगई सामने आई है, दिनांक 4 जून को ग्राम पंचायत मे चल रहे चेक डेम के निर्माण कार्य मे एक मजदूर गिरने से घायल हो गया जिससे सरपंच पति शिवपाल गंगारे द्वारा सचिव गणपति अलोने के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई मामले की शिकायत सचिव ने जनपद सीओ आमला को की है गोरतलब है की ग्राम पंचायत कनोजिया मे महिला सरपंच निर्वाचित हुई है लेकिन उसके पति शिवपाल गंगारे द्वारा पंचायत के हर कार्य मे दखल अंदाजी की जाती है निर्माण कार्यो सहित मनरेगा योजना के कार्यो सामग्रिया खरीदी मे बिल बाउचर बनाने मे अपनी मनमानी चलाई जाती है

ऐसे ही निर्माण संबंधी मामले मे चेकडम पर कार्य करने गया एक मजदूर गिरने से घायल हो गया जिसका प्राथमिक उपचार रोजगार सहायक द्वारा करवाया गया रविवार अवकाश होने पर सचिव गणपति आलोने निजी कार्य से मुलताई गया हुआ था इस मामले मे सरपंच पति द्वारा सचिव को मोबाइल पर काल कर पंचायत न आने कारण पूछा गया सचिव ने अवकाश होने का कहने पर शिवपाल गंगारे सचिव ने गाली गलौच शुरु कर दी और सचिव को पंचायत मे आने पर जान से मारने तक की धमकी दे डाली वही सचिव द्वारा सीओ संजीत श्रीवास्तव को शिकायत कर मार्गदर्शन मांगा गया है जिसके बाद आगे प्रशासनिक अधिकारियो को सरपंच पति की गुंडागर्दी की शिकायत की जा सके।

सरपंच पति लगाता फर्जी बील

सचिव गणपति अलोने ने बताया उसे धमकी गाली गलौच के आलावा फर्जी मामलो मे फ़साने और ग्रामवासियो को उकसाकर सचिव के खिलाफ पंचायत भवन पर धरना नारेबाजी के षड्यंत्र सरपंच पति शिवपाल गंगार्रे कर रहा है ।जबकि स्वयं शिवपाल गंगारे द्वारा सड़क निर्माण पोखर निर्माण अन्य कार्यो मे सीमेंट के उपयोग से ज्यादा के बील लगाए गये है और बील बढ़ाकर लगाने का दवाब बनाया जाता है जबकि कार्य की लागत स्वीकृति उतनी नही होती है इसी तरह पूर्व मे हुए निर्माण कार्यो मे फर्जीवाड़ा कर सीमेंट व अन्य समग्रियों के अधिक के बील लगाए गये है।

निर्माण कार्यो मे धांधली घटिया सामग्री के उपयोग

ग्राम पंचायत मे किसी भी निधि योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़को मे स्टिमेट के अनुसार कार्य न करवाकर कम मात्रा मे सीमेंट उपयोग की जाती है रेत की जगह एम सेंट और स्टोन डस्ट का उपयोग हि किया गया है जबकि बील रेत के लगाए जाते है पूर्व मे हुए निर्माण कार्य दम तोड़ने लगे है जिसकी जांच की मांग ग्रामीणजन कर रहे है

सरपंच पति की गुंडागर्दी से आम जनता भी परेशान

ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान सरपंच पति शिवपाल गंगारे
के दादागिरी और दुर्व्यवहार से ग्रामीण परेशान हैं. आए दिन सरपंच पति के द्वारा बात-बात पर लोगों के साथ गाली गलौज अभद्रता की जाती है उस समय सरपंच पति भुल जाता है कि सरपंच पांच वर्ष की ही होती है हमारे माने तो गांव के मुख्या होने के नाते छोटे छोटे बातों पर नही भड़कना चाहिए बल्कि उसको दुसरो को समझना चाहिए मगर कनोजिया में तो उलटी गंगा बह रही है लेकिन यहाँ तो सरपंच पति हर कार्य मे अपनी मनमानी करता है ग्रामीणों को रोजगार कार्य भी नही दिये जाते।

Leave a Comment