Betul News: शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैतूल में संचालित 10 ट्रेडों की प्रवेश प्रक्रिया में ओपन राउंड के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं। इसके लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। प्राचार्य रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि इच्छुक आवेदक 14 अगस्त तक www.dsd.mp.gov.in पोर्टल पर पंजीयन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। चयन सूची 21 अगस्त को जारी की जाएगी। जबकि प्रवेश 22 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक दिए जाएंगे।
इन ट्रेडों में रिक्त हैं सीटें
प्राचार्य श्री पंडाग्रे ने बताया कि संस्थान में इलेक्ट्रीशियन (एनसीवीटी) में 05, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (एनसीवीटी) में 06, सूचना संचार एवं सिस्टम मेंटेनेंस (एनसीवीटी) में 07, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर (एससीवीटी) में 06, स्विमिंग टेक्नोलॉजी (एनसीवीटी) में 15, ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर (एससीवीटी) में 25, फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग (एनसीवीटी) में 21, स्टेनो इंग्लिश (एनसीवीटी) में 14, स्टेनो हिंदी (एनसीवीटी) में 07 और कोपा (एनसीवीटी) में 08 सीटें रिक्त हैं। इन ट्रेडों में से स्विमिंग टेक्नोलॉजी (एनसीवीटी) के लिए योग्यता 8वीं पास है। शेष सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
Read also – Breaking News: खेत में मिला इंसान का पंजा, जांच में जुटी पुलिस
पुरुष अभ्यर्थी भी ले सकते हैं प्रवेश
प्राचार्य के अनुसार संस्थान में अब तक 65 प्रतिशत प्रवेश हो चुके हैं। ओपन (कन्वर्शन) राउंड में पुरुष अभ्यर्थी भी प्रवेश ले सकेंगे। खासकर अंग्रेजी जानने वाले विद्यार्थियों के लिए स्टेनो इंग्लिश प्रोफेशन में प्रवेश रोजगारोन्मुखी अवसर है। इसी तरह 8वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सिलाई टेक्नोलॉजी प्रोफेशन में प्रवेश लेने का अवसर है।