BETUL NEWS – श्रीराम और हनुमान मंदिर में हुई थी चोरी, कोर्ट से मिले थे आभूषण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

भगवान के चोरी हुए आभूषण मिलने पर किया शुद्धिकरण

BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसेदही ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चिचोलीढाना में एक अलग नजारा था। मौका था भगवान के आभूषण शुद्धिकरण कर दोबारा पहनाए जाने का। जिसको लेकर दिन भर धार्मिक कार्यक्रम हुए। ग्राम चिचोलीढाना से 21 जुलाई की रात में भगवान श्री राम और हनुमान जी के मंदिर से उनके जेवरात और आभूषण चोरी कर लिए थे, चोरी के मामले में मां बेटे को में गिरफ्तार किया था। कोर्ट से भगवान के आभूषण मिलने के बाद दोबारा भगवान को पहनाए गए। जिसको लेकर सुबह गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। आभूषणों का पंचामृत, गंगाजल आदि से शुद्धिकरण किया गया। इस मौके पर गांव में सुंदरकांड का आयोजन हुआ। बाद में विशाल भंडारा भी हुआ। आभूषणों का शुद्धिकरण और विधि विधान से पूजा पाठ के बाद भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण के मुकुट और छत्र पहनाए। हनुमान मंदिर से चोरी हुए भगवान का मुकुट, लंगोट और कुंडल और कड़ा पहनाया गया। श्री राम मंदिर में भी भगवान हनुमान विराजमान थे। उनकी प्रतिमा को भी विधि विधान से शुद्धिकरण किया गया उसके बाद में कोर्ट से आभूषण मिलने के बाद दोनों मंदिर में भगवान को आभषूण भेंट किए।

Read also – नवनियुक्त थाना प्रभारी बबीता धुर्वे ने संभाला पद, सरपंच संघ ने किया अभिनंदन

पूरा गांव हुआ कार्यक्रम में शामिल – BETUL NEWS

गांव के ही राम मंदिर के पुजारी सीताराम सूर्यवंशी, सुदामा झाडे. सुभाष खंडाइत, श्याम किशोर सूर्यवंशी ने बताया कि भगवान के जेवर कोर्ट में थे। भगवान को जेवर पहनाने का ग्रामीणों में काफी उत्साह था। गांव के लोगों ने पहले मीटिंग की और फिर इसे भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया। सुबह से ही कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद भगवान को आभूषण भेंट किए। बाद में विशाल भंडारा हुआ। इसमें पूरे गांव ने सहयोग किया।

Leave a Comment