BETUL NEWS / चिचोली :- बैतूल इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग 47 फोरलेन सड़क बैतूल से लेकर सीताडोगरी तक बनकर तैयार होने के बाद यह सड़क कई जगह से उखड़ कर गड्डों में तब्दील हो गई है । सड़क बनकर तैयार होने में 1 वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है जिसके बाद इस सड़क पर टोल लगाकर वाहन चालकों से वसूली भी की जा रही है आशीष विश्वकर्मा हेमराज उईके ने बताया कि वाहन चालकों को टोल देने के बाद भी गड्डे भरी सड़क पर सफर करना पड़ रहा है इस सड़क पर हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है बैतूल चिचोली के बीच जोगली ,जीन जोड , देवगांव बाईपास, भडुस के पास सड़क पर कई जगह से उखाड़कर गड्ढे में तब्दील हो गई है ऐसे में आवाज आई करने वाले लोगों को परेशानी उठाने के साथ-साथ दुर्घटना का भी शिकार होना पड़ रहा है। सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार और अधिकारियों के द्वारा की गई लापरवाही के कारण वाहन चालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है सीता डोंगरी से लेकर चिचोली तक बने फोर लाइन सड़क पर वाहन चालकों की तेज रफ्तार होने के कारण यह गड्ढे हादसों का कारण बने हुए हैं। उन्होंने शीघ्र सड़क सुधार की मांग की है l
Read also – मुख्यमंत्री के आगमन से पहले प्रसासन ने काटे पेड़ कांग्रेस ने जताई आपत्ति