शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में ड्राइविंग लायसेंस बनाने के लिए लगाया गया शिविर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

छात्राओं के निःशुल्क लायसेंस बनाए गए

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) : शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जिला परिवहन कार्यालय बैतूल के संयुक्त तत्वाधान में इस शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस बनाए गए। छात्राओं एवं महिला प्राध्यापकों के लायसेंस निःशुल्क बनाए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को यातायात के नियमों से भी अवगत कराया गया। कार्यशाला के संयोजक क्रीड़ा अधिकारी डॉ शैलेंद्र बारंगे और सह – संयोजक सहायक प्राध्यापक गृह विज्ञान श्रीमती संगीता बामने रहीं।

Read also – Betul Samachar : पुल-पुलिया रैलिंग विहिन चंद्रभागा नदी के पुल पर बना रहता है हादसों का खतरा

Leave a Comment