सावलमेंढा से जामसवली पैदल यात्रा के लिए भक्तों का जत्था रवाना

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही विकास खंड की ग्राम पंचायत सावलमेंढा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना कर भक्तों द्वारा पालकी व भगवा ध्वज निशान निकालकर यात्रा प्रारम्भ की गई आपको बता दे कि हर वर्ष बढ़ी संख्या में भक्त यह यात्रा निकालते है यह यात्रा का दसवा वर्ष है, आपको बता दे कि ग्राम की खुशहाली बेहतर फसल सुख सम्रद्धि और सनातन धर्म की ध्वजा वाहक हर व्यक्ति तक पहुचाने के लिए यह यात्रा निकाली जाती है जिसमे भक्त विपरीत मौसम में भी लगातार प्रतिदिन 30-35 किमी चलते है उन्होने बताया कि यह हनुमान दादा की ही महिमा और देन है जो कि हमे लगातार चलने की शक्ति प्रदान करते है ,जिसमे भगतो का ग्राम नगर,जगह जगह स्वागत सत्कार होता है,इस मौके पर यात्रा में शामिल प्रेमकुमार पांडे, रामदास धुर्वे , प्रभुशंकर शिवनकर, महेश राठौर,रितिक भलावी,अनिल बोरवार, शैलेन्द्र सावरकर, पंडित ऋषभ गर्ग,मुन्ना, आकाश राठौर,दहिकर,रमेश लोखंडे,गणेश बोरवार ,मनोज बारस्कर,मंगल राठौर,रामजी जावरकर , अलकेश सोनी आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे l

Read Also : “मुख्यमंत्री की ग्राम यात्रा: ग्रामीणों को उम्मीद, जल्द सिंचाई सुविधा की मांग पूरी होगी”

Leave a Comment