मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन पर युवा कांग्रेस उन्हें दिलाएंगी विधानसभा चुनाव में किये गये वादे याद

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Latest News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- बैतूल जिला के युवा कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष राहुल छत्रपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मध्यप्रेदश में विधानसभा चुनाव के समय सरकार में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बहुत सी घोषणाएं की थी जो आज तक पूरी नही हुई। जिसमे बैतूल में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर खोला जा रहा हैं हमारी मांग है कि इसे सरकारी मोड पर खोला जाए जिससे आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकें। मुलताई को जिला एवं मां ताप्ती महालोक कब जाएँगा।

चिचोली में शासकीय महाविद्यालय को खोले जाने की घोषणा आज तक पूरी नही हुई है।
भीमपुर ब्लॉक के लेंड़दा घाट में हर साल सेकड़ो दुर्घटनाएं होती उसकी की कटिंग कब की जाएंगी। सारणी में 660 मेगावाट बिजली प्लांट स्थापित करने की घोषणा कि गई थी आज तक 660 मेगावाट का प्लांट नही लगा है एवं पाथाखेड़ा wcl एरिया गांधीग्राम,और तवा 3 खदान कब खोली जाएंगी।

Read Also : सावलमेंढा से जामसवली पैदल यात्रा के लिए भक्तों का जत्था रवाना

यह सभी की घोषणा पूर्व में बैतूल जिले के लिए की जा चुकी हैं आदरणीय मुख्यमंत्री जी आपकी पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में किये गए वादों की वादाखिलाफी न हो, इसलिए हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि 2.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी कब मिलेगी। प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार कब मिलेगा। 1.3 करोड़ बहनों को पक्के आवास कब दिए जाएंगे। लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपये कब दिए जाएंगे। किसानों को गेहूं एवं धान की खरीद की न्यूनतम राशि कब घोषित की जाएगी। जल जीवन मिशन में हो रहे भ्रष्टाचार के दोषियों पर कार्यवाही कब होगी। नर्सिंग घोटाले में लिप्त दोषियों पर कार्यवाही कब की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा किये गए वादों के अलावा युवाओं की मांग के अनुसार, सरकारी नौकरियों का परीक्षा शुल्क माफ कब किया जाएगा ?आपसे अनुरोध हैं कि भाजपा सरकार द्वारा किये गए वादों को शीघ्र पूरा करे।

Leave a Comment