Betul News: गांव के युवकों ने सुधार दी स्कूल की छत, तीन महीने पहले उड़ गई थी टीनशेड

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: तीन माह पहले आंधी में उड़ी स्कूल की छत की मरम्मत जब आदिवासी विकास विभाग और पंचायत नहीं कर पाए तो आज ग्रामीण युवाओं ने इसकी मरम्मत का बीड़ा उठाया। उन्होंने चंद घंटों में ही छत की मरम्मत कर दी। यह तस्वीर घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत काजली की है। 23 अप्रैल को तेज आंधी और बारिश में पंचायत के दुदर गांव के स्कूल की पूरी छत उड़ गई थी। आदिवासी विकास विभाग के इस स्कूल की छत की मरम्मत के लिए प्रधानाध्यापक ने संकुल प्राचार्य और अधिकारियों को पत्र भेजा था। ग्रामीणों और शिक्षक पालक संघ ने इसकी मरम्मत के लिए ग्राम पंचायत से गुहार भी लगाई थी। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। पिछले तीन महीने से भवन की यह उड़ी छत स्कूल मैदान में पड़ी थी। आज गांव के युवाओं ने इसकी मरम्मत का बीड़ा उठाया। कुछ युवा स्कूल की दीवार पर चढ़े तो कुछ बांस-बल्ली लगाते रहे तो कुछ टीन को ठीक कर उसे खड़ा कर दिया। युवाओं की मेहनत से चंद घंटों में ही स्कूल की छत की मरम्मत हो गई। छत उड़ जाने से प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को बैठने में दिक्कतें हो रही थीं। गांव के रामदास ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्त मुकेश परते, चैनूसिंह, शबालाल धुर्वे, मोहन धुर्वे, धनराज परते, राजू परते, संतराम कुमरे, सब्बूलाल कुमरे व अन्य ग्रामीणों की मदद से छत की मरम्मत की। इससे वे बहुत खुश हैं।

Read Also : वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थापना के लिये किया गया भूमिपूजन

Leave a Comment