युवा पत्रकार नितिन अग्रवाल और राहुल नागले उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए हुए सम्मानित

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मिला उत्कृष्ट सेवा सम्मान

BETUL NEWS :- 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैतूल में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए युवा पत्रकार नितिन अग्रवाल और राहुल नागले को सम्मानित किया गया। कुछ माह पूर्व एक निजी अखबार के संपादक, एडवोकेट नरेश मांडेकर की तबीयत देर रात अचानक खराब हो गई थी। वे रानीपुर मार्ग पर वे अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। नितिन अग्रवाल और राहुल नागले ने बैतूल कोतवाली पुलिस की सहायता से उन्हें उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद, कोतवाली पुलिस ने समाजसेवी और युवा पत्रकार नितिन अग्रवाल एवं राहुल नागले को उनके उपचार की जिम्मेदारी सौंपी। दोनों पत्रकारों ने पूरी रात संपादक नरेश मांडेकर की देखभाल की। मांडेकर की स्थिति गंभीर होने के कारण, उन्हें सुबह भोपाल के अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका उपचार कराया गया। इस समय पर दी गई चिकित्सा के कारण नरेश मांडेकर की जान बच गई। उनके इस सराहनीय कार्य को देखते हुए, बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में नितिन अग्रवाल और राहुल नागले को सम्मानित किया। इस सम्मान को प्राप्त करने पर शहर के अनेक समाजसेवियों, पत्रकारों, शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाइया दीं।

Read Also : MBBS Admission – क्या आप भी डॉक्टर बनना चाहते है ? MBBS करना है तो विदेश से करिए

Leave a Comment