Betul News / मुलताई :- नेशनल हाईवे पर ग्राम चिचंडा और ग्राम हतनापुर के बीच हाईवे से जा रहे ट्राले के केबिन में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। धूआ उठते देख चालक परिचालक केबिन से कूद गए। नागपुर से मुलताई की ओर आ रहे ट्राले में लोहा लदा हुआ था। रविवार दोपहर 1:30 बजे के दरमियान ट्राला ग्राम चिचंडा और हतनापुर की सीमा से हाईवे से गुजर रहा था इसी दरमियान केबिन में शाट सर्किट से आग लग गई। आग से ट्राले का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सूचना पर मुलताई से नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है। इस दौरान नागपुर से मुलताई की ओर का ट्रैफिक प्रभावित हुआ।
Read Also : Betul News: बैतूल से गुजरने वाली पातालकोट एक्सप्रेस13 दिन रहेगी रद्द