Betul News: केकड़िया कला,कमोद पंचायत के निवासियों ने सचिव की बदजुबानी,भ्रष्टाचारी से तंग आकर कलेक्टर को पत्र लिखा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
  • दोनो पंचायतों में सचिव के कार्यकाल की जांच से होगा कई मामलों का खुलासा
  • जनपद सीईओ कार्यवाही से कर रहे परहेज,जिला सीईओ से बंधी आश

Betul News: भीमपुर जनपद की ग्राम पंचायत केकड़ियां कला और कमोद में एक अलग ही मामला इन दिनों सुर्खियों में है जहा आज तक पंचायत के भ्रष्टाचार से जनता परेशान रहती थी वही अब पंचायत सचिव की बदजुबानी और पंचायत नही आने से परेशान हो रही है। पिछले दिनों केकड़िया कला और कमोद पंचायत में सचिव जगदीश ठाकुर को हटाने की मांग तेजी से उठती दिखाई दे रही है।जिसके चलते केकडिया कला पंचायत में बकायदा सार्वजनिक लेटर मय हस्ताक्षर कर कलेक्टर के नाम बनाया गया ताजुब की बात ये है की इस लेटर पर पंचायत के सरपंच की भी साइन और शील है। यही मामला कमोद पंचायत में भी देखने को मिला जहा जगदीश ठाकुर प्रभारी सचिव है। कमोद पंचायत के लेटर में स्कूल भवन रिपेयरिंग सहित अन्य विषय लिखे गया जिनकी राशि तो निकली पर कार्य नही हुए कमोद में भी सचिव को हटाने की आवाज बुलंद हो रही है। वही कमोद पंचायत की धारागोहन आंगनवाड़ी रिपेयरिंग आज भी अधूरी है जिसे जनपद सीईओ खुद देख कर आ चुके है लेकिन राशि निकाल कर कार्य न करने के विषय में आज दिनाक कोई कार्यवाही जनपद सीईओ द्वारा नही की गई है।लेकिन अब मामला जिले पंचायत पहुंचे वाला है अब शायद जिला सीईओ इन दोनो पंचायत के बाशिंदों की बात सुन इन्हे इस भ्रष्टाचारी,बदजुबानी सचिव से मुक्ति दिला पाएंगे या नहीं आगे आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।

ये है मामला
केकड़िया कला पंचायत :-
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार केकड़िया कला उपसरपंच और भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा पंचायत के कार्यों को सही ढंग से करने और पंचायत समय पर आने की बात सचिव जगदीश ठाकुर को कही तो उनके बीच इस विषय को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके उपरांत सचिव ने भारी आवाज में कहा “जहा शिकायत करना है कर लो मेरा कही कुछ नही होता” जिसके बाद से पंचायत के निवासियों में असंतोष का वातावरण उत्पन हो गया वही नाम न लेने के शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया की सचिव महीने भर में सिर्फ 3 से 4 बार पंचायत आता है और चला जाता है जिसके चलते हमे शासन की योजनाओं का पूरा लाभ भी नही मिल पा रहा है और हर छोटे काम के लिए परेशान होना पड़ता है।

कमोद पंचायत :-
कमोद पंचायत में भी पिछले दिनों एक लेटर बनाया गया जिसमे प्राथमिक शाला भवन नहरपुर की राशि निकाल कर रिपेयरिंग न किए जाने को लेकर ग्रामवासियों में असंतोष देखने को मिला उक्त लेटर अनुसार 5वे वित्त और 15वे वित्त से भवन रिपेयरिंग की तकनीकी स्वीकृति ली गईं और राशि भी निकाल ली लेकिन कार्य नही किया,यही स्थति धारागोहन आगनवाड़ी में भी निर्मित हुई वहा भी राशि निकाल ली लेकिन कार्य नही हुआ जिसका मौका मुआयना जनपद सीईओ अभिषेक वर्मा कर चुके है।लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कर रहे।जबकि उक्त कृत भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है इन्हीं सब के चलते अब दोनो ही पंचायत के निवासी बैतूल जिला सीईओ को समिलित रूप से सचिव बदलने और जगदीश ठाकुर के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने की माग को लेकर मिलने वाले है।

जनपद सीईओ कब करेंगे कार्यवाही ? :-
केकड़िया कला और कमोद पंचायत के विषय में जानकारी होने के बाद भी भीमपुर जनपद सीईओ चुुपी साधे बैठे है कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे यह भी कही ना कही जांच का विषय है जनपद सीईओ के इस तरह के रवैए से भ्रष्ट कर्मचारियों को और बल मिलेगा जिससे निकट भविष्य में कोई बड़ा भ्रष्टाचार इन पंचायतों में देखने को मिल सकता है। इस तरह के भ्रष्टाचार की पुनरावर्ती को यदि रोकना है तो जनपद सीईओ भीमपुर को कड़े कदम उठाना पड़ेगा ताकि भविष्य में कोई कर्मचारी ये न बोल सके की ” जाओ मेरी शिकायत कर दो कही कुछ नही होता” कार्यवाही ऐसे हो की नजीर बन जाए।

Read Also : Breaking News: उड़ती हुई कार ढाबे में घुसी थी, बाल-बाल बचे महिला

Leave a Comment