Betul News: अधिक बारिश से खराब हो गई सोयाबीन फसल, किसानों ने की मुआवजे की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: भैंसदेही अत्याधिक बारिश से सोयाबीन की फसल खराब हो गई। खराब फसलों को लेकर मंगलवार किसान तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां वरिष्ठ भाजपा नेता वासुदेव धोटे के नेतृत्व में किसानों ने जनसुनवाई में तहसीलदार भगवानदास कुमरे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम बालनेर, निपानिया तहसील भैंसदेही के किसानों ने खेत में सोयाबीन की फसल बोई थी। लेकिन फसल अत्याधिक बारिश के कारण खराब हो गई। फसल पर पीला रोग भी लग गया है। मौके पर सोयाबीन फसल की जांच कर किसानों को मुआवजा राशि दिये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर प्रकाश चढ़ोकार, लक्षमण बारस्कर, सुभाष देशमुख, वासुदेव चढ़ोकार, आनंदराव देशमुख, कैलाश धोटे, वासुदेव चड़ोकार, संतोष ठाकरे, आनंदराव देशमुख सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Read Also : Breaking News: उड़ती हुई कार ढाबे में घुसी थी, बाल-बाल बचे महिला

Leave a Comment