जलावर्धन से जांच के बाद शुद्ध और साफ पानी की वार्डों में होगी सप्लाई ll
Betul Local News / आमला :- नगरपालिका अध्यक्ष और टीम ने वार्डों का निरीक्षण कर लोगों की समस्या सुनीं और समाधान किया। दरअसल पिछले दिनों शहर के बोड़खी स्थित कुछ वार्डों में पानी के सेवन के बाद लोगों ने उल्टी-दस्त के मामले सामने आने का आरोप लगाया था। कई लोगों का कहना था कि नगरपालिका द्वारा जो पानी की सप्लाई की जा रही है, वह पानी दूषित है। जिसके कारण लोगों को उल्टी- दस्त की समस्याएं हो रही है। जब यह समस्या नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे के संज्ञान में आई तो उन्होंने तत्काल पानी सप्लाई का निरीक्षण कर वार्डवासियों से चर्चा की। जिसमें बताया कि वार्डों में अब जलावर्धन योजना से पानी की सप्लाई होगी। यह पानी पूर्णतः शुद्ध और साफ रहेगा।
नपाध्यक्ष गाडरे ने लोगों की समस्याओं के बाद अपनी टीम को निर्देशित किया कि बिना जांच पानी की सप्लाई न करें। गौरतलब रहे कि गर्मी में जलावर्धन का जलाशय सूखने के बाद नगरपालिका की पाइप लाईन से वार्डों में पानी सप्लाई किया जा रहा था। लेकिन अब वार्डों में जलावर्धन योजना का पानी पहुंचाया जाएगा। जिसकी पहले टेस्टिंग होगी और उसके बाद पानी सप्लाई किया जायेगा।
शहर में पानी सप्लाई की दो व्यवस्थाएं
शहर में पानी सप्लाई को लेकर दो तरह की व्यवस्था है। एक नगरपालिका की, जिसमें नगरपालिका द्वारा पूर्व में पाइप लाइन बिछाकर पानी सप्लाई की जाती थी, लेकिन जलावर्धन योजना को स्वीकृति मिलने के बाद सभी वार्डों में जलावर्धन की अलग से पाइप लाईन बिछाई गई है। जलावर्धन का पूरा सेटअप अलग है। जिसमें 25 करोड़ की लागत से फिल्टर प्लांट, पानी टंकी सहित पाइप लाईन का विस्तार किया गया है। इसके अलावा घरोंघर पानी के नल कनेक्शन भी वितरित किए हैं। किन्तु गर्मी में जलाशय सूखने के बाद नगरपालिका की पानी सप्लाई शुरू की गई थी।
Read Also : Betul Ki Khabar – युवा पीढ़ी कर्ज में डूब रही ग्रामीणों ने जुआ सट्टा पर रोक लगाने की मांग
शाखा प्रभारी को निर्देश दिए
के वार्डों में आज नपा के अमले के साथ लोगों की पेयजल समस्या सुनी। जवाहर वार्ड में अब पानी की समस्या नहीं। आएगी जलावर्धन योजना से शुध्द पेयजल का वितरण करने के लिए जल प्रदाय शाखा प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। बोड़खी क्षेत्र
नितिन गाडरे, अध्यक्ष, नपा अध्यक्ष आमला
पानी की शुद्धता को लेकर अध्यक्ष ने किया आश्वस्त वार्डों में सप्लाई होने वाले पानी को लेकर नगरपालिका ने वार्डवासियों से चर्चा तो की ही, साथ ही लोगों को आश्वस्त भी किया कि अब पानी की सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं आएगी। जो पानी सप्लाई किया जा रहा है, वह पूरी तरह टेस्टिंग किया रहेगा। लोगों को पानी के लिए यहां-वहां परेशान नहीं होना पड़ेगा। लोग ब्रेफिक्र होकर जलावर्धन के पानी का इस्तेमाल करें। इस पानी की पूरी जांच कराई गई है। अशुद्धता नहीं है। शुद्ध पानी ही लोगों तक पहुंचाना नगरपालिका का उद्देश्य है, जिसके लिए नगरपालिका लगातार प्रयास करती है।