वन अधिकार कानून के तहत सामुदायिक दावों को Online करने के लिए ज्ञापन सौंपा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) – वन अधिकार कानून के तहत सामुदायिक दावों को ऑनलाइन करने के लिए और सचिव को पासवर्ड आईडी उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम भैंसदेही को ज्ञापन दिया गया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि वन अधिकार कानून के तहत सामुदायिक दावों को ऑनलाइन करने से ग्रामीणों को अपने अधिकारों को प्राप्त करने में आसानी होगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। मध्य प्रदेश सरकार ने सामुदायिक अधिकार के लिए सभी जिलों को आदेशित किया है कि वन मित्र पोर्टल पर दावा ऑनलाइन करना है, लेकिन गांव में गठित वन अधिकार समितियां के पास आईडी पासवर्ड उपलब्ध न होने के कारण सामुदायिक अधिकार ऑनलाइन नहीं हो पा रहे हैं इसीलिए आपसे निवेदन है कि सचिव को पासवर्ड आईडी उपलब्ध कराने से उन्हें अपने काम में सुविधा होगी और वे अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से निभा पाएंगे।

Read Also : Betul Samachar : नपाध्यक्ष ने किया शासकीय चिकित्सालय का निरीक्षण, एसडीएम भी रहे मौजूद

ज्ञापन देने वालों ने एसडीएम से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें और सामुदायिक दावों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को शुरू करें।

Leave a Comment