बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / आमला :- ग्रामीण अघोषित बिजली कटौती से परेशान है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अघोषित बिजली कटौती बंद किए जाने की मांग की है। ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम तोरनवाडा, ठानी, बजरीढाल, परसोड़ी, अमनी, खतेड़ा, का 24 घंटे विद्युत सप्लाई के लिए परसोड़ी फिडर से सप्लाई की जाती है। विगत एक वर्ष से ज्यादा समय से उक्त सभी ग्रामीणों की विद्युत सप्लाई को बिना किसी कारण के बंद कर दी जाती है।

लाइट बंद करने का कारण नहीं बताया जाता है। ग्राम तोरनवाड़ा रामदयाल पिता तुलसीराम रहड़वे के मकान में सर्प आ जाने के कारण रामदयाल रहड़वे एवं दिपक, मधु फीडर पर गए थे, फीडर पर अनिल सो रहा था कि बहुत देर से आवाज लगाने पर भी नहीं उठा तो खिडकी के कांच को ठोका गया तो कांच टूट गया, लेकिन अनिल लाइट बंद का कारण नहीं बताया।

Read Also : Betul Ki Khabar – एक करोड़ की नलजल योजना, फिर भी पानी के लिए परेशान ग्रामीण

दूसरे दिन झूठी रिपोर्ट अनिल व बरेले सहायक प्रबंधक द्वारा आमला थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। जिसके कारण आमला थाना द्वारा झूठा अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया है। जिससे ग्रामवासियों में नाराजगी है। जेई सनदीप बरेले के द्वारा ग्रामीण आमला से दो गाड़ी तथा लाइन मेन भेज कर मनमाने तरीके से बिजली बिल वसूल किए गए। उस पर उपभोक्ता के लाइन के तार काटकर जबरदस्ती ले गए एवं बिजली बिल भी मनमाने तरीके से बढ़-चढ़ाकर दिए जाते है। ग्रामीणों ने समस्याओं का हल एक सप्ताह के अंदर नहीं किए जाने पर तोरनवाड़ा जोड़ पर चक्काजाम कर अनिश्चित भूखहड़ताल की चेतावनी दी है। इस अवसर पर हीरामन नागपुरे, रामदयाल रहडवे, भीमराव, राजू नागपुरे, काशीराम पंवार सहित अन्य किसान मौजूद थे।

Leave a Comment