BETUL NEWS / कोथलकुण्ड (आशुतोष त्रिवेदी) :- ग्राम कोथलकुण्ड में पोला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है पशुपालकों और किसानों ने सुबह नदियों पर पहुंचकर अपने-अपने बैलों को स्नान कराकर उनके गले में घंटी पहनाकर विशेष श्रृंगार किया इसके बाद बैलों की घर में पूजा-अर्चना की गई और उन्हें पूरन पोली व खीर का नैवेद्य खिलाया गया l
बताया जाता है की यह पर्व विशेष रूप से किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए समर्पित है, जिसमें उनके सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी बैलों की किसान पूजा करते है यही बैल साल भर खेतों में काम कर अनाज पैदा करने में किसानों की मदद करते है पोला पर्व मनाने के लिए सभी किसान ग्राम के हनुमान मंदिर में पहुंचते हैं हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद तोरण तोड़ी जाति है उसके बाद किसान घर-घर बैलों को लेकर पहुंचते है।
Read Also : Betul Samachar : पारंपरिक पोला पर्व पर पशुपालक सम्मान समारोह आयोजित