Betul News / शाहपुर :- नेशनल हाईवे पर बरेठा घाट मंदिर के समीप एक कपास का ट्रक पलट जाने से लगभग 4 घंटे का जाम लगा रहा बताया जाता है कि गुरुवार सुबह 8:00 बजे कपास का ट्रक जो नागपुर से भोपाल की ओर जा रहा था बरेठा मंदिर के पास पलट जाने के कारण रोड जाम हो गया जिसके कारण सड़क के दोनों और सैकड़ो वाहन खड़े रहे। टी आई जयपाल इनवाती ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था बड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 12:00 बजे के बाद ट्रैफिक सामान्य किया गया।
![](https://betultalk.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-12-at-19.03.21-1-768x1024.jpeg)