स्टीमेट के हिसाब से नही हो रहा पार्क का निर्माण, उपयंत्री नही करते निर्माण कार्यो की जांच
BETUL NEWS / आमला :- पार्क निर्माण में लापरवाही से लोगों में नाराजगी है। नाराजगी की वजह यह है कि पार्क में गुणवत्ताविहिन निर्माण कार्य हो रहा हैै। ठेकेदार घटिया रेत, सीमेंट और सरिया का इस्तेमाल कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिन्हें इन कार्यो का अवलोकन करना है, वह दफ्तर में ही बैठे-बैठे मॉनीटरिंग कर रहे है। जिससे निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी हावी है। दरअसल नगरपालिका मोक्षधाम मार्ग चंद्रभागा नदी के पास 27 लाख की लागत से नये पार्क का निर्माण करवा रही है। यह निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। बांउड्रीवाल लगभग पूरी होने को है। शेष काम भी किये जा रहे है। पेविंग ब्लाक लगाने के लिए पथवे में भी ठेकेदार गुणवत्ता का ध्यान नहीं दे रहा। पेविंग ब्लाक लगाने के लिए टूटी हुई ईंटो पर ही हल्की सी मुरम डालकर काली बजरी बिछाई जा रही है। जिससे भविष्य में पेविंग ब्लाक अंदर की तरफ धंसने का डर बना रहेगा। लोगों का आरेाप है कि ठेकेदार ने जो बांउड्रीवाल बनाई है, उसमें भी गुणवत्ता का कहीं से कहीं तक ध्यान नहीं दिया गया। बावजूद नगरपालिका इन लापरवाहियों को नजरअंदाज कर रही है।
नपा में ठेकेदारों की मौज, उपयंत्री नहीं करते निरीक्षण …
भरत रावत ने बताया कि नगरपालिका के ठेकेदारों की मौज है, क्योंकि नगरपालिका निर्माण का ठेका तो दे दिया, लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच जिन अधिकारियों को करना है, वे नियमित निरीक्षण नहीं करते है। जिससे ठेकेदारों को मनमानीपूर्वक कार्य करने का मौका मिलता है। यहीं हाल पार्क निर्माण में भी है। सबसे बड़ी यह है कि नपा के उपयंत्री ठेकेदार के ही भरोसे अच्छे काम का दम भरते है और चंद महीनों और सालों में निर्माण खराब होते है तो कार्रवाही की बात कहकर पल्ला झाड़ देते है। लोगों का आरोप है कि पार्क निर्माण में पेेविंग ब्लाक लगाने के शुरूआती दौर में भी लापरवाही ही बरती जा रही है।
Read Also : Betul Latest News – मेंढा जलाशय के पानी को लेकर किसानो मे आक्रोश
स्टीमेट के हिसाब से नहीं हो रहा काम …
पार्क निर्माण में स्टीमेट के हिसाब से काम नहीं किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण में घटिया मटेरियल लगाया जा रहा है। खासकर खराब मटेरियल लगाकर मजबूती के साथ समझौता किया है। इसके अलावा सीमेंट, रेत और गिट्टी कांक्रीट में भी रेस्यू का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सीमेंट भी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। जिसके पीछे मुख्य कारण है कि निर्माण कार्य का अधिकारी निरीक्षण नहीं कर रहे है। इसी वजह से ठेकेदार लापरवाहीपूर्ण कार्य को अंजाम दे रहा है। लोगों का कहना है कि पार्क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं हुआ तो अन्य निर्माण की तरह ही पार्क भी चंद सालों में खस्ताहाल नजर आने लगेगा। जिससे लोगों को पार्क की सुविधा नहीं मिल पायेगी।
इनका कहना है
में स्वंय ही पार्क निर्माण कार्य का निरीक्षण करूंगा अगर घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है तो ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा।खामियां पाई जाती है तो ठेकेदार को भुगतान नही किया जायेगा।
नीतिन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला