BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) : भैंसदेही ग्राम पंचायत पिपलना कला में प्रधानमंत्री आवास का टारगेट देने की मांग ग्रामीणों ने की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह ठाकुर और सुभाष गावंडे के नेतृत्व में जनपद पंचायत पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी राजेश सूर्यवंशी को जनपद पंचायत सीईओ भैसदेही के नाम ज्ञापन सौपा। जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत पिपलना कला प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2024- 25 में मात्र 5 मकानों का टारगेट मिला है। पूर्व मे भी मात्र 105 आवास ही पंचायत मे स्वीकृत हुये है जबकि 300 आवास कच्चे है। प्रधानमंत्री आवास में पूर्व में प्रधानमंत्री आवास प्लस सूची में 318 आवास जोडे गये थे, उनमें से 181 हितग्राहीयो को पोर्टल से अपात्र किया गया है। इन हितग्राहीयों की पुनः जांच कर पात्र किया जाये और प्रधानमंत्री आवास योजना का हितग्राहीयो को लाभ मिले इसके लिए अधिक से अधिक टारगेट दिया जाए। ज्ञापन सौपने वालो में ग्राम सरपंच सुरेसिंह भलावी, हीरालाल, सुदेश, मोहनलाल, पतिराम, अमर सिंह उवीके, पवन दहिकर, विनोद काकडे, मनीष सिरसाम, दिनेश जावरकर, नामदेव वरकडे, पवन दहिकर, भारत सरियाम, राम सिंह भलावी, मले सिंह मर्सकोले, मीनाक्षी, मीरा, बेबी, प्रियंका सहित ज्ञापन सौपने वालों में ग्राम पंचायत पिपलना कला के ग्राम- साकली, खटगड़, पाटाखेड़ा, पिपलना कला के सैकड़ो ग्रामीण महिलाये-पुरुष मौजूद थे।
Read Also – आरोप : आमला पंचायत में चल रहा फर्जी बिलों का खेल