Betul News: मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन का आयोजन किया गया

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News: राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्रं./राशिके/2024/3999,भोपाल दिनाँक 29.08.2024 के तहत् साक्षरता दर बढ़ाने हेतु 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरो को साक्षर बनाने हेतु आज विकासखंड आमला के समस्त बसाहटों के शासकीय शाला भवन में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा केन्द्र बैतूल से विकासखंड आमला को कुल 3200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसकी प्रतिपूर्ति के रूप में 3079 असाक्षरो को मूल्यांकन में सम्मिलित किया गया तथा कुल 96.22% लक्ष्य प्राप्त हुआ। मूल्यांकन की सतत् मॉनेटरिंग विकासखंड स्त्रोत समन्वयक महोदय श्री मनीष धोटे के नेतृत्व में की गई। उल्लास नवभारत साक्षरता प्रभारी विकासखंड सह समन्वयक श्री गणेशराव देशमुख एवं प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र के सी ए सी, संकुल सह समन्वयको द्वारा सतत् मॉनेटरिंग की गई।

Read Also : गंदगी से कचरे के ढेर से रहवासी परेशान, नपा की कार्यप्रणाली को लेकर जताई नाराजगी

Leave a Comment