Betul News: प्रमुख सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति सांई नवरात्र उत्सव समिति द्वारा शारदेय नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मां दुर्गा, शंकर जी, सांई बाबा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर नौ दिनों तक भक्ति की बयार बहेगी। वहीं 10 अक्टूबर को देवी जी-खाटू श्यामा एवं सांई बाबा के भजनों की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नागपुर के भजन गायक हर्ष शर्मा एवं निहारिका पुरोहित शानदार भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम 10 अक्टूबर को रात्रि 8:30 बजे से एक्सिस बैंक के सामने, कालेज रोड, सिविल लाइन्स, बैतूल में आयोजित किया जाएगा।
Betul News: सांई नवरात्र उत्सव समिति की भजन संध्या 10 अक्टूबर को
Published on: