Betul News: बैंक की कैश वैन रुकवाकर हवाई फायरिंग कर भागे युवक, हाईवे पर हुई वारदात

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही बैंक वैन को हाईवे पर वाहन से रोके जाने का विवाद सामने आया है। वैन के सुरक्षाकर्मियों द्वारा हवाई फायरिंग किए जाने के बाद विवाद में शामिल लोग भाग निकले। घटना शाहपुर के पास हाईवे पर हुई। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। घटना के वक्त वैन में कैश नहीं था। वैन में सवार रोनित साहू के मुताबिक यह चेक मेट वैन केनरा बैंक से अटैच है। गुरुवार शाम को हम लोग भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहे थे। इस दौरान वैन में कैश नहीं था। लेकिन एक अन्य वाहन उनकी वैन का पीछा कर रहा था। इसे शाहपुर के पास हाईवे पर रोककर रोका गया। इस दौरान कुछ बाइक सवार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वैन की चाबी फेंक दी और विवाद करने लगे। वैन के सुरक्षाकर्मियों द्वारा हवाई फायरिंग किए जाने पर वे भाग निकले। घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद एसडीओपी मयंक तिवारी भी मौके पर पहुंचे। एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में शाहपुर थाने में बैंक के वाहन में सवार पांच लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also : Maharaja Agrasen Jayanti – अग्रसेन जयंती महोत्सव आज से शुरू, 3 अक्टूबर को किया जाएगा मुख्य कार्यक्रम

Leave a Comment