Betul News: पाइप लाइन फटने से 4 दिनों में 28 हजार घरों में वाटर सप्लाई नहीं हुई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: बैतूल में पिछले चार दिनों से पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ताप्ती से आने वाली मुख्य पाइप लाइन को सड़क निर्माण कंपनी ने केबल डालते समय क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। पिछले दो दिनों से कर्मचारी मरम्मत कार्य कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पाइप लाइन को जोड़ा नहीं जा सका है। शहर के 33 में से 22 वार्डों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई है। नगर पालिका व्यवस्था बनाने के लिए वार्डों में टैंकर भेज रही है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है। शहर में 25 किमी दूर ताप्ती नदी पर 22 करोड़ की लागत से बने बैराज से पाइप लाइन के जरिए पेयजल आपूर्ति की जाती है। सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि बंसल कंपनी इंदौर हाईवे पर केबल बिछाने के लिए सड़क किनारे ड्रिलिंग कर रही है। इस दौरान करीब 15 फीट गहराई से गुजर रही पाइप लाइन फट गई। कंपनी से आपत्ति भी जताई गई है। कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद निर्माण कंपनी मरम्मत कार्य में मदद कर रही है। गुरुवार रात को पाइप लाइन की मरम्मत की गई थी, टेस्टिंग के दौरान पाइप लाइन फिर से फट गई। शुक्रवार रात तक पाइप लाइन की मरम्मत होने की संभावना है, जिसके बाद शनिवार से पेयजल आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।

टैंकरों से की जा रही व्यवस्था

नगर पंचायत अध्यक्ष पार्वती बाई दिनभर मौके पर मौजूद रहीं और मरम्मत कार्य करवाया। उन्होंने बताया कि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से 22 वार्डों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। वहां टैंकर भेजकर आपूर्ति कराई जा रही है। लोगों को पेयजल संकट से जूझने नहीं दिया जाएगा।

28 हजार घरों में आता है ताप्ती का पानी

ताप्ती बैराज से शहर के 28 हजार घरों में नलों के जरिए पानी आता है, लेकिन 13 मई को यहां चल रही दो मोटरों में से एक मोटर भी खराब हो गई थी, जिसके कारण एक सप्ताह तक आपूर्ति प्रभावित रही। बताया जा रहा है कि शहर को 24 घंटे में प्रतिदिन 9 एमएलडी पानी ताप्ती से मिलता है। ताप्ती से प्रतिदिन 65 लाख लीटर पानी आता है। जलदाय विभाग को ताप्ती के अलावा माचना से भी 60 एचपी की मोटर लगाकर पानी की सप्लाई करनी है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

Leave a Comment