BETUL NEWS / चिचोली : बैतूल जिले के आदिवासी अंचल के छोटे से गांव आषाढी निवासी बंटी वाडीवा का नगर के महर्षि दयानंद स्कूल में सोमवार को जोरदार तरिके से स्वागत किया गया अषाढी निवासी बंटी वाडीवा ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में हाटँ सीट पर बैठकर प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देकर 50 लाख रुपए जीत लिए । बंटी वाडीवा को मिली प्रसिद्धि के बाद जगह-जगह स्वागत सम्मान का दौर शुरू है बंटी वाडिवा ने अपने गांव का नाम रोशन किया है । सोमवार को महर्षि दयानंद स्कूल में बंटी वाड़ीवा का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में स्कूल के संचालक कमल किशोर आर्य ,कांग्रेस कमेटी के विजय आर्य, डॉक्टर कमलेश सोनी सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भुसारी, पूर्व पार्षद रूपेश आर्य , आर्य समाज के अध्यक्ष रोहित आर्य ,आर्य समाज के मंत्री क्रांति आर्य, स्कूल के प्राचार्य संदीप जैन एवं श्रीमती वंदना देशपांडे सहित स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थियों ने बंटी वाडीवा का पुष्पमाला और शाल श्रीफल देकर सम्मान किया l
इस मौके पर बंटी वाडीवा ने छात्रों से कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम के अनुभव को साझा किया उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम मे हॉँट सीट पर कैसे पहुंचे वह भी छात्रों को बताया इसी दौरान विद्यार्थियों ने बंटी वाडीवा से कई सवाल किए जिनका जवाब बंटी वाडीवा ने बेहतर तरीके से दिया उन्होंने बताया कि पहले वह 20 से 30 हजार रुपए जीतने की उम्मीद लेकर कार्यक्रम पहुंचे थे । मेहनत और लगन निर्धारित लक्ष्य के कारण मेरे द्वारा 50 लाख रुपए के सवालो पहुच पाया । उन्होंने बताया कि वह नियमित रूप से अध्ययन करते थे 10 सालों से के बी सी में पहुंचने का लक्ष्य लेकर रखा था। अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो तो लक्ष्य निर्धारित करो सफलता जरूर मिलेगी इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे l
Read Also : Accident News -कार दुर्घटना में एक युवक की मौत