Betul News: बुधवार को नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस ने शहर के अभिनंदन सरोवर और हमलापुर के पीछे की जगह पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अभिनंदन सरोवर के पीछे 30 मूर्तिकारों को दी गई जमीन पर बनाए गए बड़े पंडालों को हटाकर एक कतार में छोटी-छोटी दुकानें दी गईं। बुधवार सुबह से शाम तक नगर निगम सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, तहसीलदार प्रदीप तिवारी, एसडीओपी शालिनी परस्ते, नगर निगम एई नीरज धुर्वे, कोठी बाजार टीआई देवकरण डेहरिया और अन्य प्रशासनिक अधिकारी अपनी टीम के साथ शहर के अलग-अलग स्थानों पर अतिक्रमण हटाने निकले। जेसीबी और कर्मचारियों की मदद से हमलापुर में एक स्थान पर एक एकड़ सरकारी जमीन के चारों ओर की फेंसिंग को तोड़कर फेंक दिया गया। इसके पास एक गली बंद होने की शिकायत मिली थी, जिस पर करीब 7 लोगों ने अतिक्रमण कर नाले पर स्लैब डाल दिए थे, अतिक्रमण को खत्म किया गया और जेसीबी की मदद से उसे तोड़कर सड़क साफ की गई। यहां अवैध रूप से संचालित हो रहे करीब आठ ईंट भट्टों का पता चला है। इन्हें हटाने के लिए जब जेसीबी भेजी गई तो संचालकों ने समय मांगा। इस पर नगर पालिका के सीएमओ भदौरिया ने उन्हें तीन दिन का समय दिया। नगर पालिका अमला अभिनंदन सरोवर के पीछे पहुंचा जहां 30 मूर्तिकारों ने बड़े-बड़े पंडाल लगा रखे थे। चूंकि गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव की मूर्तियां पहले ही बन चुकी थीं, इसलिए नगर पालिका अमले ने यहां से पंडाल हटाने को कहा। लेकिन मूर्तिकारों का कहना था कि उन्हें दीपावली पर मां लक्ष्मी की मूर्तियां भी बनानी हैं। इस पर आनन-फानन में बड़े-बड़े पंडाल हटा दिए गए।
Betul News: नपा ने शहर में हो रहे अतिक्रमण को jcb से हटवाया
Published on: