Betul News: देर रात तक देवी जागरण में झूमते रहे भक्त

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: चिचोली।। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर श्री तपश्री भवानी दुर्गा उत्सव समिति जयस्तभ चौक पर भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें छिंदवाड़ा से आए कलाकारों ने सुंदर मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी इस दौरान आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया
समिति द्वारा भक्ति भाव से माता रानी का जगराता हुआ जिससे पंडाल में एक दिव्य वातावरण बना रहा

श्री तपश्री भवानी दुर्गा उत्सव के तत्वाधान में आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि नगर अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय राजेंद्र जैसवाल अनिल पटेल संतोष मालवीय बटनु पटेल, मनोज आर्य ,विजय आर्य ,उमेश पेठे ,अशोक राठौर, बाली मालवीय ,राहुल पटेल ,मुकेश मालवीय जयप्रकाश राठौर ,विजय राठौर विजय डिगंरसे ,राजुकनाठे ,राजेश साठे ,श्याम राठौर


द्वारा मातारानी के समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना गीत से शुरुआत की ! तत्पश्चात देर रात तक भजनों का सिलसिला चलता रहा जगराता मे देवी गीत जागो हे मा जागो .., लट खोल के नाचो मेरी मां, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, अंबा माई हो उतरी है बाग में हो मां अंबा माई..,वीर हनुमान अति बलधामा .सहित अनेक मनमोहक भजनों की प्रस्तुत दी। जगराता के दौरान मां काली ,हनुमान जी महाराज, भोलेनाथ की सजीव झांकी सजाई गई जो आकर्षण का केंद्र बनी रही । सुंदर मनमोहक धार्मिक झांकी और भजनों के साथ पूरी रात मां की भक्ति से दर्शक सरोबार रहे पूरा पंडाल माता रानी की जय घोष से गूंजायमान रहा

Betul Local News: मां की स्मृति को पौधारोपण के माध्यम से सहेजना पुनीत कार्य बड़ोनिया !!

Leave a Comment