Betul News : मनीष राठौर भैंसदेही के वार्ड 12 में स्थित कुंए पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसे अभी तक नहीं हटाया गया है। इस मामले की लोगों ने शिकायत जनसुनवाई में एसडीएम शैलेन्द्र हनोतिया से की है। शिकायत में बताया कि विलास जोशी और नामदेव धुले के भवन के पश्चिम में पंचायती (न.पा.) कुआ है। जिस पर विकास जोशी एवं विलास जोशी ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर कच्चा मकान बना लिया है। जिसकी वार्डवासियों ने शिकायत भी की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाही नहीं हुई। जब कुंआ तोड़ा जा रहा था एवं कचरा भरा जा रहा था, तब भी शिकायत की गई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आवेदन दिया, लेकिन वे भी कुंआ न होना बताते है। सीएम हेल्पलाईन पर दो बार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नही हुई। पंचायत द्वारा 12 कुंए एवं अन्य सम्पत्ति नगर पालिका को चार्ज में दी गई है। वार्डवासियों ने कुंए पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग की। इस अवसर पर प्रकाश, अमोल आमलेकर, विवेक जोशी, विक्रम सांडे सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Betul News : कुंए पर कर लिया अतिक्रमण, वार्डवासियों ने जनसुनवाई में की शिकायत
Published on: