Betul News : संत सिंगाजी महाराज के निशान लेकर 50 भक्तों का जत्था सिंगाजी दरबार के लिए पैदल निकले हैं जो 150 किलोमीटर पैदल यात्रा का सुकू महाराज नेतृत्व कर रहे हैं सुकलढाना के ग्राम वासियों ने संत सिंगाजी के निशान की पूजा अर्चना की गई धनाराम महाराज ने बताया कि सुकू महाराज के नेतृत्व में यह 40 वी पैदल यात्रा है जो निरंतर 20 वर्षों से यात्रा करते आ रहे हैं यह पैदल यात्रा वर्ष में दो बार की जाती है जो चिरापाटला सुकलढ़ाना से प्रारंभ होकर बासपानी ,चदखाल, रामनगर चरखेड़ा होते हुए 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते है यात्रा सिंगाजी पहुंच कर शरद पूर्णिमा को सिंगाजी समाधि स्थल पर निशान चढ़ाएंगे
Betul News : कुंए पर कर लिया अतिक्रमण, वार्डवासियों ने जनसुनवाई में की शिकायत